महाराष्ट्र सरकार ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन का कैंपस अमरावती में स्थापित करने के लिए 6 हेक्टेयर जमीन अलॉट की है.
यह इंस्टीट्यूट वैसे तो महाराष्ट्र में 2011-12 से चल रहा है, लेकिन इसका कैंपस फिलहाल संत गाडगेबाबा अमरावती यूनिवर्सिटी में है. नया कैंपस अमरावती के बडनेरा इलाके में स्थापित होगा. जमीन 30 साल के लीज पर दी गई है.
IIMC का मुख्य ब्रांच दिल्ली में स्थित है. वहीं, दिल्ली के अलावा कई दूसरे ब्रांच अन्य राज्यों में स्थित है.