महाराष्ट्र सरकार ने पिछड़े वर्ग के बच्चों की स्कॉलरशिप में हुए घोटाले की सीबीआई और एसीबी जांच के आदेश दिए है.
महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय राज्य मंत्री दिलीप कांबले ने बताया कि पिछड़े वर्ग के बच्चों की स्कॉलरशिप का पैसा शिक्षा क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों द्वारा बेइमानी से निकालने से जुड़े 4,000 करोड़ रपये के घोटाले में सरकार ने जांच के आदेश दे दिए.
उन्होंने कहा कि जब तक स्कॉलरशिप का पैसा नहीं मिलता, तब तक कॉलेजों से स्कॉलरशिप लेने वाले स्टूडेंट्स से शुल्क नहीं लेने को कहा जाएगा.
कांबले ने कहा कि इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहले ही जांच का आदेश दे चुके हैं.
-इनपुट भाषा