scorecardresearch
 

एग्जिट, पोस्ट और ओपिनियन पोल में किसकी भविष्यवाणी सही? जानें अंतर

जानें-  कैसे होते हैं एग्जिट पोल. क्या है पोस्ट पोल और ओपिनियन पोल में फर्क. यहां पढ़ें पूरी जानकारी.

Advertisement
X
महाराष्ट्र- हरियाणा विधानसभा चुनाव  (फोटो- AP)
महाराष्ट्र- हरियाणा विधानसभा चुनाव (फोटो- AP)

Advertisement

  • महाराष्ट्र- हरियाणा विधानसभा चुनाव पर वोटिंग
  • जानें- कैस होते हैं एग्जिट पोल, कितने होते हैं सही

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में सोमवार को वोटिंग हो रही है. शाम 6 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. ऐसे में सभी चुनाव सर्वेक्षण एजेंसियों और समाचार चैनलों के नतीजों से जुड़े एग्जिट पोल सामने आएंगे. क्या आप जानते हैं एग्जिट पोल क्या होते हैं? इसके अलावा, पोस्ट पोल और ओपिनियन पोल का सर्वे कैसे किया जाता है. आइए आपको बताते हैं.

क्या होते हैं एग्जिट पोल?

सबसे पहले बात करते हैं एग्जिट पोल की. इसे जारी करने के लिए पहले डेटा कलेक्ट किया जाता है. ये डेटा क्लेक्शन जिस दिन वोटिंग होती है उस दिन भी किया जाता है. आखिरी फेज की वोटिंग के दिन जब मतदाता वोट डालकर निकल रहा होता है तब उससे पूछा जाता है कि किसे वोट दिया. इस आधार पर किए गए सर्वेक्षण से जो नतीजे निकाले जाते हैं उसे ही एग्जिट पोल कहते हैं. आमतौर पर टीवी चैनल वोटिंग के आखिरी दिन एग्जिट पोल ही दिखाते हैं. बता दें, एग्जिट पोल के नतीजे हमेशा मतदान के आखिरी दिन ही जारी किए जाते हैं.

Advertisement

क्या होते हैं पोस्ट पोल?

एग्जिट पोल से पोस्ट पोल के परिणाम ज्यादा सटीक माने जाते हैं. जहां एग्जिट पोल में सर्वे एजेंसी वोटिंग के तुरंत बाद हिसाब लगाती है कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है. वहीं पोस्ट पोल हमेशा मतदान के अगले दिन या फिर एक-दो दिन बाद होते हैं. इसमें फैसला हड़बड़ी में नहीं लिया जाता है.

जैसे मान लीजिए आज महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा की वोटिंग हुई है तो पोस्ट पोल सर्वे करने वाली एजेंसी 22, 23 और 24 अक्टूबर तक इस चरण में वोट देने वाले मतदाताओं से उनकी राय जानने की कोशिश करे, तो इसे पोस्ट पोल कहा जाएगा.

पोस्ट पोल क्यों होते हैं ज्यादा सटीक?

माना जाता है एग्जिट पोल का फैसला जल्दी में किया जाता है. ऐसे में ये जरूरी नहीं कि ये पूरी तरह से सही हों. एग्जिट पोल में मतदाताओं के वोट देने के तुरंत बाद उनकी राय जानने की कोशिश की जाती है. बता दें, सर्वे करने वाले पोलिंग बूथ के बाहर ही ऐसा सर्वे करने करते हैं. ऐसे में मतदाता अपनी पहचान छुपाते हुए हड़बड़ी में राय बता देते हैं. जिस वजह से जो सर्वे आता है वो गलत भी हो सकता है. वहीं पोस्ट पोल में एक दिन- दो बाद वोटर से बातचीत करके उसके मन को टटोलने की कोशिश की जाती है कि आखिर उसने किस प्रत्याशी को वोट दिया है. इस दौरान वह किसी कंफ्यूजन में नहीं होता है और लगभग सही-सही राय बता देता है.

Advertisement

क्या है ओपिनियन पोल

ओपिनियन पोल एग्जिट पोल से अलग होते हैं. ओपिनियन पोल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल पत्रकार, चुनावी सर्वे करने वाली एजेंसियां करती हैं. इसके जरिए पत्रकार विभिन्न मसलों, मुद्दों और चुनावों में जनता की नब्ज टटोलने के लिए किया करते हैं. जिसके आधार पर तय किया जाता है कि जीत किसकी होगी.

Advertisement
Advertisement