मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को लोकसभा में घोषणा की है कि बहुत जल्द महिलाओं के लिए महाराष्ट्र में इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जाएगा. इसके लिए AICTE से स्वीकृति भी मिल गई है.
स्मृति ने यह भी कहा कि AICTE से मिली जानकारी के अनुसार इस इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम 'न्यू हॉरिजन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ' रखा जाएगा जो कि एकेडमिक सेशन 2014-15 से शुरू होगा.
ईरानी ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस कॉलेज की स्थापना के लिए कोई फंड नहीं दिया है और इसे न्यू हॉरिजन एजुकेशन सोसायटी की मदद से स्थापित किया जाएगा.