महाराष्ट्र सरकार को नागपुर में स्थापित होने वाले पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT)के लिए मंजूरी पत्र मिल गया है.
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि यह सूचित कर खुश हूं कि महाराष्ट्र को पहला इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिल गया है. आपको बता दें यह नागपुर में बनेगा.
मुख्यमंत्री ने मंजूरी के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का भी धन्यवाद किया है. साल 2008 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 11वीं पंचवर्षीय परियोजना में आईआईआईटी के गठन का फैसला किया था ताकि भारतीय आईटी उद्योग और घरेलू बाजार में वृद्धि के समक्ष आ रही चुनौतियों का सामना किया जा सके.