महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा अगले शैक्षणिक सत्र से बीएड-एमएड कम्बाइंड और एमएड कोर्स शुरू करेगा.
विश्वविद्यालय के शिक्षा विद्यापीठ के प्रो. अरविंद कुमार झा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने बीएड-एमएड कम्बाइंड और एमएड कोर्स को मान्यता दे दी है.
बीएड-एमएड कम्बाइंड कोर्स की अवधि तीन साल और एमएड कोर्स की अवधि दो साल है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय इन कोर्स को शैक्षणिक सत्र 2016-17 से लागू करेगा. इस उद्देश्य से कुशल शिक्षकों को नियुक्त किया गया है.
प्रो. झा ने कहा कि विद्यार्थी जो आने वाले दिनों में अध्यापक की भूमिका में आने वाले है, उन्हें पुस्तकालय, कम्प्यूटर प्रयोगशाला, मनोविज्ञान प्रयोगशाला, भाषा प्रयोगशाला, प्रदर्शन कला प्रयोगशाला जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.