scorecardresearch
 

भोपाल गैस त्रासदी: जानें दर्दना‍क हादसे से जुड़े फैक्‍ट

31 बरस पहले 1984 में 3 दिंसबर की उस रात मौत ने हजारों लोगों को दबे पांव अपने आगोश में ले लिया. भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड के कारखाने से जहरीली गैस रिसाव से समूचे शहर में मौत का तांडव मच गया. जानें आज भी दिलों को दहलाने वाले इस हादसे से जुड़ी अहम बातें:

Advertisement
X
bhopal gas tragedy
bhopal gas tragedy

31 बरस पहले 1984 में 3 दिंसबर की उस रात मौत ने हजारों लोगों को दबे पांव अपने आगोश में ले लिया. भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड के कारखाने से जहरीली गैस रिसाव से समूचे शहर में मौत का तांडव मच गया. जानें आज भी दिलों को दहलाने वाले इस हादसे से जुड़ी अहम बातें:

Advertisement


1. यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के पेस्टिसाइड प्‍लांट में गैस रिसने से हादसा हुआ.


2. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस लापरवाही की वजह से 5 लाख 58 हजार 125 लोग मिथाइल आइसोसाइनेट गैस और दूसरे जहरीले रसायनों के रिसाव की चपेट में आ गए. इस हादसे में तकरीबन 25 हजार लोगों की जान गई.

3. इस त्रासदी के बाद यूनियन कार्बाइड के मुख्‍य प्रबंध अधिकारी वॉरेन एंडरसन रातोंरात भारत छोड़कर अपने देश अमेरिका रवाना हो गए थे.


4. त्रासदी के बाद भोपाल में जिन बच्चों ने जन्म लिया उनमें से कई विकलांग पैदा हुए तो कई किसी और बीमारी के साथ इस दुनिया में आए. यह भयावह सिलसिला अभी भी जारी है और बच्‍चे यहां कई असामान्‍यताओं के साथ पैदा हो रहे हैं.


5. 7 जून, 2010 को आए स्थानीय अदालत के फैसले में आरोपियों को दो-दो साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन सभी आरोपी जमानत पर रिहा भी कर दिए गए.

Advertisement


6. यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के तत्कालीन मुखिया और इस त्रासदी के मुख्य आरोपी वॉरेन एंडरसन की भी मौत 29 सिंतबर 2014 को  हो चुकी है.


7. इस हादसे पर 2014 में फिल्‍म 'भोपाल ए प्रेयर ऑफ रेन' का निर्माण किया गया.

 


Live TV

Advertisement
Advertisement