आर्मी ऑफिसर का कोई जवाब नहीं है. दुनिया का कोई ऐसा ही नहीं है जो वह न कर पाए. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है इंडियन आर्मी के मेजर जनरल विक्रम डोगरा ने. उन्होने दुनिया की सबसे कठिन और मुश्किल प्रतियोगिता में एक 'आयरनमैन' में भाग लिया.
उन्होंने इसमें भाग ही नहीं बल्कि इसे पूरा भी किया. ये प्रतियोगिता पूरी करने के बाद उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. क्योंकि वह दुनिया के पहले ऐेसे ऑफिसर हैं जिन्होंने 'आयरनमैन प्रतियोगिता' को पूरा किया है.
जानें क्या है आयरनमैन ट्रायथलॉन प्रतियोगिता..
आयरनमैन एक ट्रायलाथॉन है जिसे हर वर्ष वर्ल्ड ट्रायलाथॉन कारपोरेशन (डब्लूयटीसी) की ओर से आयोजित किया जाता है. इस प्रतियोगिता को पूरा करने का अधिकतम समय 17 घंटे है लेकिन मेजर विक्रम ने इसे 14 घंटे और 21 मिनट में पूरा किया. उन्होंने 3.8 किलोमीटर स्वीमिंग, 180. 2 किलोमीटर तक साइक्लिंग और 42.2 किलोमीटर तक लगातार रनिंग करके इस इस प्रतियोगिता को जीतकर सबको चौंका दिया.
Major General Vikram Dogra of 17 Poona Horse globally became the first General to participate & successfully complete #Ironman, Austria on 1 Jul 2018 which included 3.8 km of swimming, 180 km of cycling & 42.2 km running. 2850 athletes from 50 countries participated in the event pic.twitter.com/inDWWUsCVw
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) July 3, 2018
अमेरिकी बाप-बेटी बच्चों को इस गांव में ऐसे दे रहे हैं कंप्यूटर की शिक्षा
आपको बता दें ये प्रतियोगिता एक ही दिन के लिए आयोजित की जाती है जिसमें कोई ब्रेक नहीं दिया जाता. ये प्रतियोगिता ऑस्ट्रियां के क्लागेनफर्ट शहर मे आयोजित की गई थी. जिसमें 50 देशों में से 2850 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.
इस शख्स ने खोली मेडिकल छात्रों के लिए फ्री कोचिंग, Super-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने की तारीफ
इंडियन आर्मी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. बता दें, इस प्रतियोगिता को जीतने के साथ ही सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर पर विक्रम को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. विक्रम से पहले मॉडल और बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमण भी इस टाइटल को जीत चुके हैं.