scorecardresearch
 

हर बच्चे को मिले मुफ्त शिक्षा: मलाला

नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त पाकिस्तान की शिक्षा कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा ले रहे दुनियाभर के नेताओं से आग्रह किया कि वे हरेक बच्चे के लिए सुरक्षित, मुफ्त शिक्षा के अधिकार का वादा करें.

Advertisement
X
Nobel Peace Prize winner Malala Yousafzai
Nobel Peace Prize winner Malala Yousafzai

नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त पाकिस्तान की शिक्षा कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा ले रहे दुनियाभर के नेताओं से आग्रह किया कि वे हरेक बच्चे के लिए सुरक्षित, मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा के अधिकार का वादा करें.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मलाला ने यह टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में कही। वहां संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों के 193 युवा प्रतिनिधि उपस्थित थे.

मलाला ने कहा,'आज हम 193 युवा लोग खरबों युवाओं का यहां प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. सभी के हाथों में मौजूद प्रत्येक लालटेन आपके द्वारा बनाए गए वैश्विक लक्ष्यों से हमें हमारे भविष्य की आशा दर्शा रही है.'

मलाला के संबोधन के चंद मिनट बाद महासभा ने 2030 के सतत विकास एजेंडे के हिस्से के रूप में 17 वैश्विक लक्ष्यों को मंजूरी दी.

मलाला ने कहा, 'मैं आशावादी हूं कि संयुक्त राष्ट्र में शामिल हम सब शिक्षा और शांति के लक्ष्यों के लिए एकजुट होंगे और इस विश्व को न सिर्फ एक बेहतर स्थान बनाएंगे, बल्कि शिक्षा, शांति तथा जीवन के लिए बेहतरीन स्थल बनाएंगे.'

Advertisement

मलाला ने पहली बार 12 जुलाई, 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा का दौरा किया था और सी दिन उनका 16वां जन्मदिन था। इस तिथि को अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मलाला दिवस के रूप में मनाया जाता है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement