scorecardresearch
 

जानें कौन हैं मलाला यूसुफजई, क्यों होना पड़ा था तालिबानी गोली का शिकार...

मलाला को पाकिस्तान में महिलाओं के लिए शिक्षा को अनिवार्य बनाए जाने की मांग के बाद 9 अक्‍टूबर, 2012 को तालिबान की गोली का शिकार होना पड़ा था.

Advertisement
X
Malala Yousafzai
Malala Yousafzai

Advertisement

पाकिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई को 2014 का नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया. पाकिस्तान में महिलाओं के लिए शिक्षा को अनिवार्य बनाए जाने की मांग करने वाली मलाला पर तालिबानी आतंकियों ने 9 अक्‍टूबर, 2012 को हमला किया था.

कौन हैं मलाला यूसुफजई?

मलाला का जन्म 1997 में पाकिस्तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत की स्वात घाटी में हुआ. मलाला के पिता का नाम जियाउद्दीन यूसुफजई है. साल 2007 से मई 2009 तक स्वात घाटी पर तालिबानियों ने खूब आतंक मचा रखा था. तालिबान आतंकियों के डर से लड़कियों ने स्कूल जाना बंद कर दिया था. मलाला तब आठवीं की छात्रा थीं और उनका संघर्ष यहीं से शुरू होता है.

तालिबान ने 2008 में स्वात घाटी को अपने नियंत्रण में लेने के बाद वहां डीवीडी, डांस और ब्यूटी पार्लर पर बैन लगा दिया. साल के अंत तक वहां करीब 400 स्कूल बंद करा दिए गए. इसके बाद मलाला के पिता उसे पेशावर ले गए जहां उन्होंने नेशनल प्रेस के सामने वो मशहूर भाषण दिया जिसका शीर्षक था- हाउ डेयर द तालिबान टेक अवे माय बेसिक राइट टू एजुकेशन? तब वो केवल 11 साल की थीं.

Advertisement

...जब इंदिरा गांधी ने नाश्ते में मांगी जलेबी, मठरी

साल 2009 में उसने अपने छद्म नाम 'गुल मकई' से बीबीसी के लिए एक डायरी लिखी. इसमें उन्होंने स्वात में तालिबान के दुष्कर्म का वर्णन किया था. बीबीसी के लिए डायरी लिखते हुए मलाला पहली बार दुनिया की नजर में तब आईं, जब दिसंबर 2009 में जियाउद्दीन ने अपनी बेटी की पहचान सार्वजनिक की.

मलाला पर तालिबानी हमला

2012 को तालिबानी आतंकी उस बस पर सवार हो गए, जिसमें मलाला अपने साथियों के साथ स्कूल जाती थीं. उनमें से एक ने बस में पूछा, ‘मलाला कौन है?’ सभी खामोश रहे लेकिन उनकी निगाह मलाला की ओर घूम गईं. इससे आतंकियों को पता चल गया कि मलाला कौन है. उन्होंने मलाला पर एक गोली चलाई जो उसके सिर में जा लगी.

मलाला पर यह हमला 9 अक्टूबर 2012 को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी में किया था. गंभीर रूप से घायल मलाला को इलाज के लिए ब्रिटेन ले जाया गया. यहां उन्हें क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया. देश-विदेश में मलाला के स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई और आखिरकार मलाला वहां से स्वस्थ होकर लौटीं.

हमेशा क्लास में फर्स्ट करती थीं मलाला

मलाला पर तालिबानी हमले के बाद उनके स्कूल के एक टीचर ने बातचीत के दौरान बताया, ‘मलाला जब ढाई साल की थी तभी से अपने पिता के स्कूल में अपने से 10 साल बड़े बच्चों के साथ बैठा करती थी.

Advertisement

वैज्ञानिकों ने बढ़ाया भारत का मान, कामयाब हुआ मंगल मिशन

वो बोलती कुछ नहीं थी बस टुकुर-टुकुर सबको निहारा करती. स्वात घाटी में अपने स्कूली जीवन के दौरान मलाला हमेशा अपनी कक्षा में फर्स्ट करती रहीं. वह एक विलक्षण प्रतिभा की धनी साधारण सी दिखने वाली लड़की थीं जिसे कभी इस बात का अनुमान नहीं था कि वो इतनी खास बन जाएंगी.

कई पुरस्कारों से सम्मानित की गईं मलाला

जब वह स्वस्थ हुईं तो अंतरराष्‍ट्रीय बाल शांति पुरस्कार, पाकिस्तान का राष्ट्रीय युवा शांति पुरस्कार (2011) के अलावा कई बड़े सम्मान मलाला के नाम दर्ज होने लगे. 2012 में सबसे अधिक प्रचलित शख्सियतों में पाकिस्तान की इस बहादुर बाला मलाला युसूफजई के नाम रहा. लड़कियों की शिक्षा के अधिकार की लड़ाई लड़ने वाली साहसी मलाला यूसुफजई की बहादुरी के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा मलाला के 16वें जन्मदिन पर 12 जुलाई को मलाला दिवस घोषित किया गया.

बेगम अख्तर: गजल, ठुमरी की वह आवाज, जिसे आज भी पसंद करते हैं लोग

मलाला को साल 2013 में भी नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था. 2013 में ही मलाला को यूरोपीय यूनियन का प्रतिष्ठित शैखरोव मानवाधिकार पुरस्कार भी मिला.

Advertisement
Advertisement