नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ेंगी. 20 साल की मलाला ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है.
गौरतलब है कि मलाला ने इसी साल जुलाई में स्कूली पढ़ाई खत्म की थी. इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अकाउंट बनाया था. अकाउंट बनाते ही उनके लाखों फॉलोअर्स हो गए थे. इनमें दुनिया की नामी-गिरामी हस्तियां भी शामिल थीं.
So excited to go to Oxford!! Well done to all A-level students - the hardest year. Best wishes for life ahead! pic.twitter.com/miIwK6fNSf
— Malala (@Malala) August 17, 2017
क्या पढ़ेंगी मलाला
खबरों के मुताबिक, मलाला ऑक्सफोर्ड में पीपीई कोर्स करेंगी. ये ऑक्सफोर्ड का बेहद सम्मानित कोर्स माना जाता है. इसी कोर्स को करके ब्रिटेन के कई राजनेता और दुनिया के नेता निकले हैं. PPE pathway में वे फिलॉसफी, पॉलिटिक्स और इकनॉमिक्स पढ़ेंगी.
कौन हैं मलाला
मलाला उस समय सुर्खियों में आई थीं जब 15 साल की उम्र में तालिबान के एक बंदूकधारी ने उनके सिर में गोली मार दी थी. स्वात घाटी में उस वक्त मलाला अपने स्कूल की परीक्षा देकर गांव वापस जा रही थीं. वे पाकिस्तान की लड़कियों को पढ़ाई के लिए जागरूक करने की कोशिश करती रही थीं. इसके बाद लंदन में उनका इलाज हुआ. स्कूली पढ़ाई भी उन्होंने वहीं से की. मलाला को भारत के कैलाश सत्यर्थी के साथ नोबेल शांति पुरस्कार भी मिल चुका है.