scorecardresearch
 

20 साल की हुईं मलाला, इस खिलाड़ी को करती हैं पसंद

कहते हैं एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और एक पेन में पूरी दुनिया को बदलने की ताकत होती है. यह गलत नहीं कहा गया है. मलाला इसकी जीती जागती उदाहरण हैं.आज मलाला का जन्मदिन है...

Advertisement
X
मलाला यूसुफजई
मलाला यूसुफजई

Advertisement

कहते हैं एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और एक पेन में पूरी दुनिया को बदलने की ताकत होती है. यह गलत नहीं कहा गया है. मलाला इसकी जीती जागती उदाहरण हैं.

कौन है मलाला यूसुफजई... मलाला यूसुफजई को कौन नहीं जानता. महिलाओं के लिए अनिवार्य शिक्षा की मांग करते हुए तालिबानी गोली का शिकार हुईं पाकिस्तान की मलाला आज 20 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 12 जुलाई 1997 में पाकिस्तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वाह प्रांत के स्वात जिले में हुआ.

जिसने आलू से वोदका बनाकर दुनिया को चौंकाया, आज उनका जन्मदिन है...

मलाला के पिता का नाम जियाउद्दीन यूसुफजई है. तालिबान ने 2007 से मई 2009 तक स्वात घाटी पर कब्जा कर रखा था. इसी बीच तालिबान के भय से लड़कियों ने स्कूल जाना बंद कर दिया था. मलाल तब 8वीं की छात्रा थीं और उनका संघर्ष यहीं से शुरू होता है.

Advertisement

2008 में तालिबान ने स्वात घाटी पर अपना नियंत्रण कर लिया. वहां उन्होंने डीवीडी, डांस और ब्यूटी पार्लर पर बैन लगा दिया. साल के अंत तक वहां करीब 400 स्कूल बंद हो गए. इसके बाद मलाल के पिता उसे पेशावर ले गए जहां उन्होंने नेशनल प्रेस के सामने वो मशहूर भाषण दिया जिसका शीर्षक था- हाउ डेयर द तालिबान टेक अवे माय बेसिक राइट टू एजुकेशन? तब वो केवल 11 साल की थीं.

140 साल का हुआ विंबलडन, गूगल ने कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट

साल 2009 में उसने अपने छद्म नाम 'गुल मकई' से बीबीसी के लिए एक डायरी लिखी. इसमें उसने स्वात में तालिबान के कुकृत्यों का वर्णन किया था. बीबीसी के लिए डायरी लिखते हुए मलाला पहली बार दुनिया की नजर में तब आईं जब दिसंबर 2009 में जियाउद्दीन ने अपनी बेटी की पहचान सार्वजनिक की.

जानिये, आख‍िर कौन था टारजन, जिसके नाम पर बनी कई फिल्में...

इस खिलाड़ी पर है क्रश

दुनिया के लिए मिसाल कायम करने वाली मलाला को एक टेनिस खिलाड़ी बेहद पसंद है. वह उसे अपना पहला क्रश कहती हैं. MTV में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार मलाला को रोजरर फेडरर बेहद पसंद हैं. रोजर के टेनिस खेलने का अंदाज पर मलाला कायल हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement