सीमा पार टीचर्स की एजुकेशन के लिए भारत मालवीय कॉमनवेल्थ चेयर स्थापित करेगा. जिसका मुख्य लक्ष्य कोर्स विकसित करने, स्टूडेंट्स का मूल्यांकन करने, शिक्षण पूर्व और शिक्षण सेवा के दौरान उन्हें ट्रेनिंग देना होगा.
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने यह घोषणा 22 से 26 जून के बीच बहामस के नसाउ में हुए राष्ट्रमंडल शिक्षा मंत्रियों के 19 वें सम्मेलन में की.
सम्मेलन में 38 राष्ट्रमंडल देशों के शिक्षा मंत्री शरीक हुए. एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि ईरानी ने पांच बड़े प्रस्ताव किए.
उन्होंने कहा कि भारत मालवीय कॉमनवेल्थ चेयर फॉर क्रॉस बार्डर टीचर एजुकेशन स्थापित करेगा जो कोर्स विकास, छात्र मूल्यांकन शिक्षण पूर्व और शिक्षण के दौरान शिक्षकों के प्रशिक्षण से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा.
- इनपुट भाषा