scorecardresearch
 

ममता ने बदले बंगाल के 6 नगरों के नाम, सिलीगुड़ी का नाम हुआ तीस्ता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य के छह नगरों के नाम बदल दिए. अधिकारियों ने बताया कि अब से सिलीगुड़ी, तीस्ता के नाम से जाना जाएगा जो बंगाल की एक प्रमुख नदी है, वहीं बोलपुर  को रवींद्रनाथ टैगोर के गीत संग्रह ‘गीताबितान’ के नाम से जाना जाएगा.

Advertisement
X
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य के छह नगरों के नाम बदल दिए. अधिकारियों ने बताया कि अब से सिलीगुड़ी, तीस्ता के नाम से जाना जाएगा जो बंगाल की एक प्रमुख नदी है, वहीं बोलपुर  को रवींद्रनाथ टैगोर के गीत संग्रह ‘गीताबितान’ के नाम से जाना जाएगा.

Advertisement

ओद्यौगिक शहरों आसनसोल-दुर्गापुर का नाम अब से ‘अग्निबीणा’ होगा जो काजी नजरूल इस्लाम का काव्य संग्रह है. इसके अलावा मालदा जिले के गजलडोबा को ‘मुक्त तीर्थ’ और पास के गरिया को ‘उत्तम सिटी’ नाम दिया गया है. नदिया जिले के कल्याणी का ममता ने नाम बदलकर ‘समृद्धि’ कर दिया है.

ममता जब रेलवे मंत्री थीं तब उन्होंने कोलकाता मेट्रो के कई स्टेशनों के नाम बदल दिए थे.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement