मैनेजमेंट एप्टीटयूड टेस्ट (MAT) के लिए 23 अप्रैल से प्रवेश पत्र जारी होंगे. यह परीक्षा 1 मई को ऑफलाइन और 7 मई को ऑनलाइन होगी.
मैट का आयोजन ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन करता है. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाना होगा. यहां उम्मीवार को अपना नाम, जन्मतिथि और फॉर्म नंबर का ब्योरा देना होगा. सफलतापूर्वक आवेदन जमा करने वाले उम्मीदवार ही प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
मैट कटऑफ के आधार पर कई मैनेजमेंट संस्थानों में दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकता है. कटऑफ के आधार पर चुने गए छात्रों को संस्थान समूह चर्चा और साक्षात्कार के बाद ही प्रवेश देता है. परिणाम मई के अंत तक आने की संभावना है. 500 से अधिक मैनेजमेंट संस्थान मैट की कटऑफ को स्वीकार करेंगे. विशेषज्ञों की मानें तो इस बार भी कटऑफ पिछले साल की तरह ही रहेगा.