मंगलोर यूनिवर्सिटी, कर्नाटक अप्रैल- मई में अायोजित किए गए अंडर ग्रेजुएट एग्जाम का रिजल्ट 12 जून को जारी करेगी. स्टूडेंट्स रिजल्ट यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे.
रिजल्ट को यूनिवर्सिटी ओपन हाउस के दिन जारी कर रही है. इन रिजल्ट को कैंपस में यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई वाईफाई सुविधा के जरिए ही देखा जा सकेगा.
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बायरप्पा ने कहा कि स्टूडेंट्स और पैरेंट्स कैंपस में 12, 13 जून को ओपन हाउस में शामिल होंगे. इसी दौरान यूनिवर्सिटी की ओर से दो दिन फ्री वाई-फाई के जरिए रिजल्ट देख सकेंगे.
यूनिवर्सिटी कैंपस में इंटरनेट के जरिए रिजल्ट देखने का प्रोग्राम इसलिए आयोजित किया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स ओपन हाउस प्रोग्राम में शामिल हो सकें. ओपन हाउस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स कैंपस में आकर पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई के लिए जानकारी भी ले सकेंगे. इस एग्जाम में 77608 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां देखें: www.mangaloreuniversity.ac.in