नसर्री एडमिशन के लिए दिल्ली सरकार द्वारा नियम तय करने के बाद भी राजधानी में कई निजी स्कूलों द्वारा मनमानी की शिका़यतों से नाराज दिल्ली सरकार अब 50 से ज्यादा निजी स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
नर्सरी एडमिशन में प्राइवेट स्कूल तय करें क्राइटीरिया: हाईकोर्ट
निजी स्कूलों द्वारा मनमाने नियम लागू करने से परेशान अभिभावकों ने दिल्ली सरकार से शिकायत की है, जिससे बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षा विभाग को 50 से ज्यादा निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
नर्सरी एडमिशन: अब 31 जनवरी तक भर सकेंगे फॉर्म
इन स्कूलों के खिलाफ शिकायत है कि इन्होनें दिल्ली सरकार द्वारा नर्सरी एडमिशन के लिए तय किए गए नियमों से अलग नियम बनाए, जिससे अभिभावकों को परेशानी हो रही है. कई स्कूलों ने 2 बच्चों से ज्यादा होने की स्थिति में एडमिशन देने से मना कर दिया. कई स्कूलों ने माता-पिता के शिक्षा के बारे में पूछा. इस तरह के मनमाने नियमों के बाद नाराज अभिभावकों ने सरकार के शिकायत की, जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग को 50 से ज्यादा निजी स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई ते निर्देश दिए हैं. शिक्षा विभाग इन स्कूलों को नोटिस भेज कर जवाब तलब करेगा.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिले से भी मुश्किल है दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में दाखिला?
दिल्ली सरकार और निजी स्कूलों के बीच पहले से ही अदालत में जंग चल रही है. हाल ही में दिल्ली सरकार में सरकारी जमीन पर बने निजी स्कूलों के लिए भी नए नियम जारी किए थे जिसे स्कूलों ने अदालत में चुनौती दी है.नर्सरी एडमिशन को लेकर निजी स्कूलों द्वारा सरकारी नियमों के खिलाफ और मनमाने नियम तय करने से परेशान अभिभावकों ने दिल्ली सरकार से शिकायत की थी.