द्विपक्षीय समझौते बढ़ाने में सराहनीय योगदान के लिए जापानी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सम्मानित करेगी. जापान ने सोमवार को इस बात की घोषणा की कि वह मनमोहन को जापान के शीर्ष सम्मान से नवाजेगा.
मनमोहन सिंह उन 57 विदेशी नेताओं में से एक हैं जिन्हें 2014 के शारदीय शाही सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा. जापानी दूतावास द्वारा नई दिल्ली में जारी एक बयान में बताया गया कि एक दशक तक प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह पहले ऐसे भारतीय हैं जिन्हें, ‘ग्रैंड कार्डन ऑफ द ऑर्डर ऑफ द पॉलोनिया फ्लावर्स’ से नवाजा जाएगा.
बयान में कहा गया, ‘मनमोहन सिंह को यह सम्मान भारत और जापान के बीच 35 सालों की दोस्ती को बढ़ावा देने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जाएगा.’ इसके मुताबिक, ‘ग्रैंड कार्डन ऑफ द ऑर्डर ऑफ द पॉलोनिया फ्लावर्स’ एक उच्च सम्मान है जिससे उन्हीं लोगों को सम्मानित किया जाता है जो अपने विशिष्ट योगदान के लिए जाने जाते हैं. मनमोहन सिंह इस सम्मान से सम्मानित किए जाने वाले पहले भारतीय हैं.
- इनपुट IANS से