scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ के बस्तर में खुला पहला BPO कॉल सेंटर, 400 युवाओं को मिला रोजगार

देश में सबसे खराब नक्सल प्रभावित स्थानों में से एक छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर जिले में पहला बीपीओ कॉल सेंटर खोला गया. जिसमें 400 आदिवासी युवाओं को रोजगार दिया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

देश में सबसे खराब नक्सल प्रभावित स्थानों में से एक छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर जिले में पहला बीपीओ कॉल सेंटर खोला गया. जिसमें 400 आदिवासी युवाओं को रोजगार दिया गया है. बीपीओ में काम करने के लिए योग्यता 10वीं और 12वीं रखी गई है. युवाओं को 4 हजार रुपये मासिक आय दिया जा रहा है.

बता दें, बीपीओ में नौकरी मिलने से पहले युवाओं को ट्रेनिंग दी गई थी. जिसमें उन्हें टाइपिंग, टेक्नोलॉजी और अंग्रेजी बोलने की ट्रेनिंग दी गई थी. साथ लोगों के साथ व्यवहार करने के तरीके को भी बताया गया.

नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के लिए एक शिक्षा नीति बनाने की तैयारी शुरू

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रोजेक्ट- इंचार्ज सौम्या चक्रवर्ती का कहना है कि बीपीओ में युवाओं के बेहतर काम को देखते हुए उन्हें और ज्यादा सैलरी मिल सकती है. बता दें, इस बीपीओ में दो इंटरनेशनल कंपनी के साथ कम से कम 10 कंपनियों ने रोजगार देने के लिए रुचि दिखाई है.

Advertisement

वहीं दंतेवाड़ा के कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा, 'कॉल सेंटर खोलने का मकसद यहां के युवाओं रोजगार देना प्राप्त करवाना था'. उन्होंने कहा बीपीओ को खोलने में कठिनाइयां आई थीं, लेकिन अधिकारियों की मदद से इसे खोला जा सका.

CBSE 2017 टॉपर रक्षा गोपाल ने कहा- पढ़ो और सोशल मीडिया से दूर रहो

सौम्या चक्रवर्ती ने बताया कि बीपीओ में काम करने के लिए युवाओं को और ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वह बेहतर काम कर सके. ट्रेंनिग में उनकी अंग्रेजी टाइपिंग को सुधारा जाएगा. वहीं उन्हें लास्ट ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद भेजा जाएगा.

बता दें, कॉल सेंटर में 1000 उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी खाली है. जिसमें से 400 उम्मीदवारों को हायर कर लिया गया है. वैकेंसी के अगले चरण के लिए जल्द ही हायरिंग शुरू की जाएगी.

बिहार की लड़की का कमाल, बनाया बच्चों को पढ़ाने वाला रोबोट

वहीं राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में रोजगार का ये पहल सराहनीय है क्योंकि इन इलाकों में रोजगार अब तक बड़ी समस्या रही है. ऐसे में यहां के युवाओं को आगे बढ़ने का एक बढ़िया मौका मिला है. जिससे उनके भविष्य में सुधार आएगा.

Advertisement
Advertisement