मर्लिन मुनरो को पूरी दुनिया एक ऐसी शख्सियत के तौर पर जानती है जो बेहद जिंदादिल होने के साथ-साथ एक जहीन और खूबसूरत अदाकारा थीं. उस दौर में हर शख्स उनसे जुड़ने को लालायित हुआ करता था. उनका जन्म साल 1926 में 1 जून को हुआ था.
1. उनका असल नाम नोरमा जीन मॉर्टेंसन था लेकिन वह मर्लिन के नाम से मशहूर हुईं.
2. प्लेब्वॉय मैगजीन के पहले संस्करण में उनकी छपी तस्वीरों के लिए उन्हें $50 की रकम मिली थी.
3. मरने वाले सेलेब्स में वह दुनिया की छठी सबसे ज्यादा कमाने वाली सेलेब्रिटी के तौर पर शुमार की जाती हैं.
4. 19 मई, 1962 को अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के जन्मदिन पर उन्होंने बर्थडे सॉन्ग गाया.
5. वे अपनी शादी के महज तीन दिन पहले ही दुनिया को विदा कह गईं.
6. उनका कहना था कि अगर आप किसी लड़की को मुस्कुराने पर मजबूर कर सकते हैं तो आप उससे कुछ भी करवा सकते हैं.