मारियो प्यूजो को दुनिया एक ऐसे शख्सियत (लेखक) के तौर पर जानती है जिसकी लेखनी से निकले किरदार उनसे भी अधिक फेमस हैं. हॉलीवुड को गॉडफादर जैसी किताब देने वाला जिस पर बाद के दिनों में फिल्में भी बनीं को उन्होंने ही लिखा था. वे साल 1999 में 2 जुलाई को ही दुनिया से रुखसत हो गए थे.
1. वे कहते थे कि इंसान को हमेशा दिमाग की सुननी चाहिए, दिल की नहीं. दिल सिर्फ गाड़ी की मोटर है, जबकि उसे चलाने के लिए हमें दिमाग मिला है.
2. उन्हें साल 1972 और 1974 में गॉडफादर I और II के लिए ऑस्कर मिला.
3. साल 1955 में उनकी पहली किताब द डार्क एरिना प्रकाशित हुई.
4. गॉडफादर के चौथे संस्करण की कहानी लिखने से पहले ही वे दुनिया को अलविदा कह गए.
5. उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना में पब्लिक रिलेशन अधिकारी के तौर पर काम किया था.