दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें अपना मार्कशीट हासिल करने के लिए कॉलेज के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
अब जिस दिन रिजल्ट आएगा, उसी दिन डीयू की वेबसाइट पर मार्कशीट अपलोड कर दी जाएगी. यूनिवर्सिटी ने पीजी लेवल पर इस प्रक्रिया की शुरुआत की है. सूत्रों के मुताबिक जिस समय वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया जाएगा, उसी समय मार्कशीट भी अपलोड की जाएगी.
यह सुविधा केवल रेगुलर सटूडेंट्स के लिए ही नहीं है बल्कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और नॉन कॉलेजिएट के स्टूडेंट्स के लिए भी है. स्टूडेंट्स को अभी रिजल्ट आने के बाद मार्कशीट के लिए 20 से 30 दिन इंतजार करना पड़ता है.