दिल्ली स्थित नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री की इमारत में आग लग गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि म्यूजियम आग में पूरी तरह तबाह हो गई है. आपको बता दें कि इस म्यूजियम की स्थापना 1972 में हुई थी और इसका कामकाज पर्यावरण मंत्रालय के अंतर्गत होता है.
जानिए इस म्यूजियम से जुड़े महत्वपूर्ण फैक्ट्स...
1. स्वतंत्रता प्राप्ति के 25वें साल के मौके पर इसकी स्थापना की गई थी. कई वर्षों की मेहनत के बाद 5 जून 1978 को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर इसकी बिल्डिंग को खोला गया.
2. यहां भारतीय पौधों, खनिज संपदा की प्रदर्शनियां लगाई जाती है. यहां जानवरों के प्रजातियों के बारे में भी जानकारी मिलती है.
3. यह म्यूजियम देश के विभिन्न हिस्सों में पर्यावरण की सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देता है.
4. यहां कई तरह के एजुकेशनल प्रोग्राम भी पूरे साल चलाए जाते हैं. इसकी ओर से गर्मी और सर्दी की छुट्टियों में बच्चों के लिए म्यूजियम कई तरह के स्पेशल प्रोग्राम भी चलाए जाते रहे हैं. इनमें इन हाउस, आउट रिच और नेचर कैंप भी शामिल है.
5. नेचुरल हिस्ट्री के रीजनल म्यूजियम भोपाल, भुवनेश्वर, गंगटोक, मैसूर और सवाई माधोपुर में स्थित है.