दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (DTU) के एग्जीक्यूटिव एमबीए में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 29 अप्रैल 2016 तक आवेदन कर सकते हैं. 11 मई को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी.
ई-एमबीए में प्रवेश के लिए सामान्य उम्मीदवार के स्नातक में 50 फीसदी अंक जरूरी है. एससी/एसटी को 10 फीसदी और ओबीसी उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत अंक में छूट मिलेगी. इसके अलावा कार्य अनुभव भी आवश्यक है.
प्रवेश की योग्यता में 4 वर्ष की डिग्री (बीई, बीटेक) के साथ तीन वर्ष का कार्य अनुभव या तीन वर्ष की डिग्री के साथ चार वर्ष का कार्य अनुभव जरूरी है. दो वर्ष के इस पाठयक्रम को चार सेमेस्टर में बांटा गया है.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.