टेरी यूनिवर्सिटी ने एमबीए में एडमिशन के लिए आवेदन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी. यहां उम्मीदवार एमबीए प्रोग्राम इन बिजनेस सस्टेनेबिलिटी के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह कोर्स दो साल का है. इस कोर्स में स्टूडेंट्स को बिजनेस सस्टेनेबिलिटी से संबंधित जानकारियां दी जाती हैं. जिन उम्मीदवारों ने 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया है, वे ही आवेदन कर सकते हैं.
एडमिशन CAT/GMAT/MAT/CMAT परीक्षा के स्कोर के आधार पर दिया जाएगा. एडमिशन से संबंधित ज्यादा जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें.