scorecardresearch
 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एमबीए एडमिशन का शेड्यूल जारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी में कॉमर्स डिपार्टमेंट ने एमबीए 2015-2017  एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. दो कोर्सेज इंटरनेशनल बिजनेस और ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट में एमबीए के लिए 15 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है.

Advertisement
X
Delhi University's official_logo
Delhi University's official_logo

दिल्ली यूनिवर्सिटी में कॉमर्स डिपार्टमेंट ने एमबीए 2015-2017  एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. दो कोर्सेज इंटरनेशनल बिजनेस और ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट में एमबीए के लिए 15 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है.

Advertisement

इन दोनों कोर्सेज में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को पहले कैट का एग्जाम देना पड़ेगा. कैट के स्कोर के बाद ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा. दोनों कोर्सेज में 73-73 सीटें हैं.

पहले इन दोनों कोर्सेज में मास्टर डिग्री ही थी. एमबीए का नाम जुड़ने के कारण ऐसा माना जा रहा है कि इसके कटऑफ भी बढ़ सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन-
वे स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं जिनके पास बैचलर डिग्री में किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 50 फीसदी मार्क्स हों.

आवेदन करने की फीस-
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 2,000 रुपये है, जबकि एससी-एसटी कैटेगरी को 1,000 रुपये की फीस एप्लीकेशन के लिए चुकानी होगी. कॉमर्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट www.commercedu.com के जरिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement