MBOSE SSCL 10th Result 2025 Date and Time: मेघालय एसएससी 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 शनिवार को घोषित किया जाएगा. मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय (MBOSE SSCL Result 2025 Date and Time) की घोषणा की है.
मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, बोर्ड शनिवार, 5 अप्रैल, 2025 को सुबह 11 बजे सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा यानी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (10th Board Result 2025) जारी किया जाएगा. नोटिस में लिखा है, "रिजल्ट की बुकलेट MBOSE की आधिकारिक वेबसाइट www.mbose.in से डाउनलोड की जा सकती है. MBOSE कार्यालय, तुरा/शिलांग में परिणाम जारी नहीं किए जाएंगे."
मेघालय 10वीं बोर्ड रिजल्ट कहां चेक कर सकेंगे?
10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mbose.in पर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे. इसके अलावा mboseresults.in और megresults.nic.in पर रिजल्ट चेक किया जा सकेगा. छात्र, नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना स्कोर चेक कर सकेंगे.
Steps to Check MBOSE SSLC Result 2025: यहां देखें बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, MBOSE SSLC या 10वीं रिजल्ट 2025 लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट पर करें.
स्टेप 4: आपका 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.
बता दें कि मेघालय बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी. पिछले साल मेघालय 10वीं बोर्ड रिजल्ट 24 मई को जारी किया गया था और कुल 55.80 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे.