scorecardresearch
 

MCD ने लॉन्च किया Read to Kids एप

MCD ने दिल्ली प्रदेश में बच्चों की बेहतरी के लिए Read to kids एप लॉन्च किया है. इस एप के मदद से वे स्टूडेंट में शिक्षा का अलख जलाने का काम करेंगे.

Advertisement
X
MCD
MCD

Advertisement

MCD ने अपने स्कूलों में पढने वालो बच्चों के लिए Read to kids एप लांच किया है. इस एप का मकसद कहानियों के माध्यम से बच्चों में किताब पढ़ने की रूचि को बढ़ाना है. इसके साथ ही दक्षिणी दिल्ली नगर निगम वर्ल्ड रीडर के साथ मिलकर देश का पहला निगम बन गया है. एमसीडी का कहना है कि इस एप के जरिए बच्चों के अंदर पढ़ाई की रूचि बढ़ेगी और तकनीक को लेकर भी रूझान बढेगा.

क्या कहना है मेयर का?
इस एप पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम शर्मा का कहना है कि आज के युग में तकनीक के बल पर ही सकारात्मक बदलाव लाये जा सकते हैं. इस तरह की तकनीक अगर बच्चों शुरुआती उम्र में ही मिल जाए तो बच्चों में तकनीक की समझ भी बढ़ेगी. साथ ही कमजोर वर्ग के बच्चों को भी आगे बढ़ने के बेहतर मौके मिलेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि एमसीडी में गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन बड़ी बात ये है कि बहुत ही कम ऐसे परिवार है जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. एमसीडी ने इस एप को लांच तो कर दिया है लेकिन समस्या ये है कि परिवारो के पास स्मार्टफोन ही नहीं हैं तो फिर बच्चो को फायदा कैसे होगा? अब इन सब सवालोx के उठने के बाद एमसीडी ने इसका भी समाधान ढूंढने की बात कही है.

 

Advertisement
Advertisement