scorecardresearch
 

CBSE 12th Result: चाहत को मिली 3rd रैंक, अब करेंगी ये खास कोर्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा में 83.01 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. वहीं टॉप-3 लिस्ट में 9 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है, जिसमें तीसरा स्थान जयपुर की रहने वाली चाहत बोधराज का है.

Advertisement
X
जयपुर गर्ल चाहत
जयपुर गर्ल चाहत

Advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा में 83.01 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. वहीं टॉप-3 लिस्ट में 9 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है, जिसमें तीसरा स्थान जयपुर की रहने वाली चाहत बोधराज का है. उन्होंने परीक्षा में 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं. बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

आजतक ऑनलाइन से बात करते हुए चाहत ने बताया कि वो भविष्य में कम्यूनिकेशन डिजाइनिंग करना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने कई कॉलेज में एंट्रेंस टेस्ट भी दिए है. उनका कई कॉलेज में सलेक्शन हो गया है और वो अपनी आगे की पढ़ाई के लिए बाहर जा सकती है. उनका कहना है कि वो 12वीं के बाद पढ़ाई के बद जयपुर में पढ़ाई नहीं करेंगी और पढ़ाई के लिए पुणे जा सकती हैं.

Advertisement

मिलिए CBSE 12th टॉपर मेघना से, कहा- फ्यूचर का पता नहीं

वहीं उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया है. पढ़ाई को लेकर आई मुश्किलों के बारे में उनका कहना है कि परीक्षा का स्ट्रेस होता है, लेकिन उन्हें ज्यादा मुश्किल नहीं आई. उन्होंने पढ़ाई के दौरान एनसीईआरटी किताबों पर ध्यान दिया.

जयपुर की नीरजा मोदी स्कूल से पढ़ाई करने वाली चाहत दिन में और दोपहर में ज्यादा पढ़ाई करती थीं और एनसीआरटी किताबों के साथ सैंपल पेपर्स पर ध्यान देती थीं. दूसरे छात्रों के लिए उनका कहना कि बच्चों को लंबी सांस लेनी चाहिए और आराम भी करना चाहिए.

CBSE: 12th टॉपर मेघना को मिले 500 में से 499 नंबर, ये रही मार्कशीट

बता दें कि 12वीं बोर्ड परीक्षा में मेघना श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया है और उन्होंने 499 अंक हासिल किए हैं. बोर्ड की ओर से जारी किए गए नतीजों के अनुसार इस साल 88.31 फीसदी छात्राएं और 78.99 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार परीक्षार्थी 9.32 फीसदी छात्राएं ज्यादा पास हुई हैं.

Advertisement
Advertisement