scorecardresearch
 

JEE (एडवांस) में टॉप करने वाले सतवत को पसंद है सुडो‍कू खेलना

IIT-JEE एडवांस्ड 2015 में सतवत जगवानी ने ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है. सतवत ने 504 नंबरों में 469 स्‍कोर हासिल किए हैं.

Advertisement
X
Satvat Jagwani, IIT-JEE (Advanced) exams topper
Satvat Jagwani, IIT-JEE (Advanced) exams topper

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (IIT-JEE) एडवांस्ड 2015 के नतीजे बुधवार को घोषित हो गए हैं. इस एग्‍जाम में मध्य प्रदेश के सतना में रहने वाले सतवत जगवानी ने ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है. सतवत ने 504 नंबरों में 469 स्‍कोर हासिल किए हैं.

Advertisement

सतवत के पिता मनोज जगवानी और मां भूमिका जगवानी दोंनों ही पेशे से डॉक्‍टर है. पैरेंट्स के मेडिकल फील्‍ड में होने के बावजूद सतवत ने डॉक्‍टर बनने के बजाय इंजीनियरिंग की राह चुनी.

एग्‍जाम में मिली सफलता के बारे में पूछे जाने पर सतवत ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा था कि मैं IIT-JEE एग्‍जाम में अच्‍छा स्‍कोर करूंगा. सतवत ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने पैरेंट्स को दिया है.  एग्‍जाम की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर सतवत ने क‍हा कि मैंने कभी सफलता पाने के लिए स्‍पेशल रुटीन नहीं अपनाया, हां लेकिन पढ़ाई पूरी तरह फोकस होकर की है.

सतवत ने नालंदा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल से 12वीं की पढ़ाई फिजिक्‍स, केमेस्‍ट्री और मैथ्‍स सब्जेक्‍ट में की है. पसंदीदा सब्जेक्‍ट की बारे में पूछे जाने पर सतवत ने बताया कि उन्‍हें फिजिक्‍स और केमिस्ट्री में सबसे ज्‍यादा रुचि है. इसके अलावा सतवत को सुडोकू खेलना और किताबें पढ़ना बेहद पसंद है.

Advertisement
Advertisement