scorecardresearch
 

ये हैं दुनिया में हलचल मचा देने वाले बच्चे

अगर मन में कुछ करने की लगन हो तो उम्र भी कोई मायने नहीं रखती. इसी की मिसाल हैं ये 5 बच्चे, जिन्होंने छोटी सी उम्र में ऐसे कारनामें किए कि दुनिया इन्हें सलाम कर रही है.

Advertisement
X

अगर मन में कुछ करने की लगन हो तो उम्र भी कोई मायने नहीं रखती. इसी की मिसाल हैं ये 5 बच्चे, जिन्होंने छोटी सी उम्र में ऐसे कारनामें किये कि दुनिया इन्हें सलाम कर रही है. टाइम पत्रिका ने इस साल के प्रभावशाली बच्चों की लिस्ट जारी की है. जानिए ऐसे ही पांच बच्चों के बारे में:



जैज़ जेनिंग्स: अमेरिकन ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता
सिर्फ 14 साल की उम्र में जैज़ ट्रांसजेंडर के अधिकारों की लड़ाई की पोस्टर गर्ल बन गई थीं. जैज़ ने पिक्चर बुक के ज़रिए अपनी और ट्रांसजेंडर समाज की समस्याओं को सामने रखा. जिसमें जैज़ ने बताया कि "मेरे पास दिमाग लड़की और शरीर लड़के का था."



टैवी गेविन्सन: अमेरिकन एडिटर/लेखक
11 साल की उम्र में टैवी ने अपने ब्लॉग रूकी स्टाइल से फैशन की दुनिया में हलचल मचा दी थी. उसके बाद टैवी को फैशन शो पर लिखने के लिए बुलाया जाने लगा. 15 साल की उम्र में उन्होंने फैशन छोड़ पॉप कल्चर पर फोकस किया. टैवी रूकी मैगज़ीन की संस्थापक और एडिटर भी है.



जोशुआ वॉन्ग ची-फुंग: एक्टिविस्ट
18 साल के जोशुआ हांगकांग में चल रहे लोकतांत्रिक आंदोलन के अगुआ हैं. हैरानी की बात है कि जोशुआ डिस्लेक्सिया का मरीज़ है. आंदोलन के चलते चीनी प्रशासन ने उन्हें चरमपंथी और सीआईए का एजेंट तक कह दिया था. जोशुआ ने चीन पर राजनीत‌िक कब्ज़े के विरोध में अपनी आवाज़ उठाई.



किआरा जज, ऐमेर हिकी और सोफ़ी हेली-थो

इन तीन आयरिश लड़कियों ने एक ऐसे बैक्ट‌ीरिया की खोज की जो फसल के उत्पादन में बड़ा सहायक है. तीसरी दुनिया के देशों में अनाज की कमी को पूरा करना इन तीनों लड़कियों का मकसद है. इन्होंने ग्लोबल साइंस रिसर्च प्रतियोगिता भी जीती.



मलाला युसुफ़ज़ई
हमें याद रखना चाहिए कि एक किताब, एक पेन, एक बच्चा और एक शिक्षक पूरी दुनिया को बदल सकते हैं: मलाला युसुफ़ज़ई
सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार जीतने वाली मलाला युसुफ़ज़ई शांति और सौहार्द का उदाहरण है. 17 साल की उम्र में बच्चों के अधिकार और शिक्षा के लिए लड़ने वाली मलाला ने चरमपंथियों के हाथों गोली भी खाई क्योंकि उन्हें लड़‌क‌ियों का स्कूल जाना पसंद नहीं था.
सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement