scorecardresearch
 

WB बोर्ड: 10वीं बोर्ड टॉपर्स की लिस्‍ट जारी

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 10 मई को जारी कर दिया है. इस बार परीक्षा में सोविक बर्मन ने 683 नंबरों के साथ टॉप किया है.

Advertisement
X

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 10 मई को जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. परीक्षा में सोविक बर्मन ने 683 नंबरों के साथ टॉप किया है.

Advertisement

जानें टॉपर्स के बारे में:
सोविक बर्मन: 683 नंबर
देबदत्‍ता: 682 नंबर
रूमिक दत्‍ता: 682 नंबर
सुवराजित मोंडल: 681 नंबर
अनिक घोष: 681 नंबर

इस बोर्ड की स्थापना साल 1951 में की गई थी. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मैसेज के माध्यम से भी हासिल कर सकते हैं. बस आपको WB10 स्पेस के बाद रोल नंबर लिखकर 54242, 56263, 58888 पर मैसेज करना होगा.

Advertisement
Advertisement