scorecardresearch
 

'मेमोरी गर्ल' प्रेरणा से सीखिए चुटकियों में याद करना...

मथुरा की प्रेरणा शर्मा को क्‍यों कहा जाता है मेमोरी गर्ल और क्‍यों हैं वो खास, आप भी जानिए...

Advertisement
X
प्रेरणा शर्मा
प्रेरणा शर्मा

Advertisement

आखिरकार मेमोरी गर्ल कही जाने वाली मथुरा की प्रेरणा शर्मा का नाम अब गिनीज बुक में दर्ज कर लिया जाएगा. प्रेरणा ने वह कर दिखाया है, जिसकी उम्‍मीद उससे कई सालों से की जा रही थी.

गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने के लिए 19 साल की प्रेरणा ने 8.30 मिनट के समय में फ्लैश किए गए 500 अंकों को याद कर लिया. फिर उन्‍हें सीधा-उल्‍टा करके सुना भी दिया.

ICAI CA की टॉपर इति का कोई सानी नहीं...

पिता नहीं है

प्रेरणा शर्मा के पिता नहीं है. वे अपनी मां के साथ रहती हैं और परिवार का गुजर-बसर करने के लिए ट्यूशन पढ़ाती हैं.

कई रिकॉर्ड बना चुकी हैं

प्रेरणा इससे पहले कई रिकॉर्ड बना चुकी हैं. इनमें एशिया बुक और लिम्‍का बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड शामिल है.

पढ़ाई में भी अव्‍वल हैं दंगल गर्ल जायरा वसीम

Advertisement

मां से लेती हैं प्रेरणा

सभी उपलब्धियों की प्रेरणा वे अपनी मां को मानती हैं. प्रेरणा मां ऊषा शर्मा के साथ किराए के घर में रहती हैं. वे साधारण जीवन जीती हैं और जीवन में अपने लक्ष्‍य पर ही केंद्रित रहती हैं.

 

Advertisement
Advertisement