scorecardresearch
 

MJ वो है, जो जमीन पर नाचा और चांद पर चला...

म्‍यूजिक और डांस की अलग दुनिया बनाकर कई पीढि़यों को प्रेरित करने वाले माइकल जैक्‍सन का जन्‍म 29 अगस्‍त 1958 को हुआ था.

Advertisement
X
माइकल जैक्‍सन
माइकल जैक्‍सन

Advertisement

म्‍यूजिक और डांस की अलग दुनिया बनाकर कई पीढि़यों को प्रेरित करने वाले माइकल जैक्‍सन का जन्‍म 29 अगस्‍त 1958 को हुआ था.

उनका निक नेम MJ है. उनके बारे में कहा जाता है कि वो जमीन पर नाचे और चांद पर चले.

उन्‍हें रोबोट और मूनवॉक जैसे जटिल डांसिंग का जनक माना जाता है. साथ ही उन्‍होंने हिप-हॉप, पोस्‍ट डिस्‍को, कंटेम्‍पररी, आरएंडबी, पॉप और रॉक के दिग्‍गज कहा जाता है.

उनका पेट एक चिम्‍पांजी थी. जो कई साल तक जैक्‍सन के साथ रहा था. माइकल जहां जाते थे वो उनसे वहां चिपका रहता था.

माइकल 45 डिग्री एंगल तक झुक जाते थे. ऐसा वो अपने जूतों की मदद से करते थे. इन जूतों को उन्‍होंने पेटेंट भी करवाया था.

वे कहते थे, 'दुनिया भर की दौलत-शोहर देने से कहीं ज्‍यादा जरूरी है किसी को अपने दिल का छोटा सा टुकड़ा देना...' 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement