scorecardresearch
 

आपके भी बहुत काम आएंगी मिशेल ओबामा की ये 3 सीख...

माना जाता है कि बराक ओबामा की सफलता के पीछे मिशेल ओबाम का बड़ा हाथ है. हाल ही में एक कॉलेज में उन्होंने ऐसे ही कुछ सक्सेस टिप्स शेयर किए...

Advertisement
X
Michelle Obama
Michelle Obama

Advertisement

मिशेल ओबामा को भले ही दुनिया अमेरिका की फर्स्‍ट लेडी के तौर पर जानती है. लेकिन इस पहचान से कहीं आगे मिशेल आत्‍मविश्‍वास से भरा एक व्‍यक्तित्‍व है. जिसने दुनिया में अपने दम पर एक पहचान बनाई हैं. इसकी एक झलक देखने को हाल ही में मिली, जब मिशेल ने न्‍यूयॉर्क के सिटी कॉलेज में ग्रेजुएट्स को संबोधित किया. इस प्रोग्राम में मिशेल ने स्‍टूडेंट्स को एग्‍जाम के ग्रेड और जिंदगी के एग्‍जाम के बारे में बताया.

जरूरी है समस्याओं का सामना करना
मिशेल ने स्‍पीच की शुरुआत करते हुए अपने अनुभव को बताया और कहा कि जिंदगी में सबसे ज्‍यादा जरूरी है कि आप अपने अनुभव और नॉलेज के दम पर आने वाली परेशानियों का सामना कैसे करते हैं. यही आपकी असली जीत होती है.

बुरे वक्‍त में बैलेंस करना सीखें
उन्‍होंनें बताया कि राष्‍ट्रपति भवन में आने से पहले मैंने कॉलेज में डीन के पद पर काम किया है. जहां मैंने ऐसे तमाम स्‍टूडेंट को देखा जिन्‍हें परिवार से हर तरह का सपोर्ट मिला था. वे बेहतरीन, सुविधाओं से भरी जिंदगी जीते थे. लेकिन जब कभी उनके बुरे ग्रेड आ जाते तो वो अपना बैलेंस नहीं बना पाते. वो ऐसा महसूस करते जैसे सब खो गया है. इसकी वजह थी कि उन्‍होंने जिंदगी के एग्‍जाम को पास करना नहीं आता था. इसलिए कभी मत भूलो कि जिंदगी में कई मुसीबतें आती हैं जो आपके बुरे ग्रेड से कहीं ज्‍यादा बुरी होती हैं . उनका समाना करो पूरी तरह डटकर.

Advertisement

अपने अंदर लचीलापन और गंभीरता लाओ
आप रोजाना की जिंदगी में ऐसे लोगों से मिलते हैं जो जिम्‍मेदार नहीं होते, उनके पास अपनी बात को सही और ऊपर रखने के तमाम तर्क होते हैं. रोजाना ऐसी कई समस्‍याएं भी आती हैं, जिनकी वजह आप नहीं होते फिर भी आपको उनका सामना करना होता है. ऐसे समय में अपने अंदर लचीलापन और गंभीरता को बनाएं रखें. ऐसा करने से आप खुद को बेहतर बना सकेंगे. आप उस परिस्थिति से आसानी से निकल सकेंगे जो आप पर हावी हो गई थी. सबसे जरूरी बात जो मैं आप सबसे कहना चाहती हूं कि हमेशा दूसरों की मदद करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement