माइक्रोसॉफ्ट के चीफ सत्या नडेला को इस साल उनकी कंपनी ने जबरदस्त पैकेज दिया है. भारतीय मूल के सत्या को 2013-14 के लिए कुल 8 करोड़ 43 लाख डॉलर (लगभग 516 करोड़ 57 लाख रुपए) की रकम सैलरी पैकेज के रूप में मिली.
इस राशि में उन्हें 9 लाख 19 हजार डॉलर मूल वेतन के तौर पर मिले और 36 लाख डॉलर बोनस के रूप में मिले. इसके अलावा उन्हें 7 करोड़ 98 लाख डॉलर के स्टॉक मिले हैं जिन्हें वह 2019 तक नहीं बेच पाएंगे.
नडेला को फरवरी में माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनाया गया था. वह कंपनी के इतिहास के तीसरे सीईओ हैं. उनके पहले बिल गेट्स और स्टीव बामर इसके सीईओ रह चुके हैं.
नडेला की पिछले दिनों महिला कर्मचारियों पर हल्के किस्म का कमेंट करने के लिए खूब आलोचना हुई. उन्होंने कहा था कि महिलाओं को वेतन वृद्धि के लिए कर्म का भरोसा करना चाहिए. बाद में उन्होंने अपने इस कमेंट के लिए क्षमा मांगी.