माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने मंगलवार को एजु-क्लाउड पेश किया है. यह क्लाउड कंप्यूटिंग आधारित पेशकश है. इसमें देश में वर्चुअल लर्निंग प्लेटफार्म के जरिये डिजिटल लर्निंग तथा स्कूलों और हाईएजुकेशन इंस्टीट्यूट में पढ़ाया जाएगा.
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चेयरमैन भास्कर प्रमाणिक ने कहा कि एजु-क्लाउड से अगले 18 माह में 1,500 से अधिक संस्थानों के 10 लाख टीचर्स और 60 लाख स्टूडेंट्स लाभांवित होंगे. स्टूडेंट्स के डिजिटल की ओर बढ़ते इंटरेस्ट को देखते हुए इस क्लाउड को बनाया गया है.
भास्कर प्रमाणिक ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के जरिये हम उन्हें भविष्य के बारे में सोचने और उसे हासिल करने का अवसर उपलब्ध कराना चाहते हैं. क्लाउड कंप्यूटिंग के जरिये वे किसी भी उपकरण से कंटेंट का बनाने और मैनेजमेंट को आसानी से कर सकेंगे.