scorecardresearch
 

एक महीने में तीन बार कैंसिल हुई मिड डे मील मीटिंग

शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने मिड डे मील की योजना पर होने वाली मीटिंग को इस महीने तीसरी बार कैंसिल कर दिया.

Advertisement
X
Smriti Irani
Smriti Irani

शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने मिड डे मील की योजना पर होने वाली मीटिंग को इस महीने तीसरी बार कैंसिल कर दिया. दरअसल, पिछले साल बिहार में मिड डे मील के दौरान 23 बच्चों की मौत हो गई थी जिसके बाद यूपीए के शिक्षा मंत्री पल्लम राजू ने मिड डे मील की योजना को मजबूती प्रदान करने के लिए एक कमेटी बनाई थी.

Advertisement

इस कमेटी में शिक्षा मंत्री के साथ-साथ 10 अन्य मंत्रालयों के सचिव और राज्य के शिक्षा मंत्री तथा सिविल सोसाइटी ग्रुप के सदस्य शामिल हैं. इस महीने होने वाली मीटिंग की पहली तारीख 3 सितंबर थी, जिसे आगे बढ़ाकर 9 सितंबर कर दिया गया. शिक्षा मंत्री स्‍मृति ईरानी ने 8 सितंबर को लोगों को जानकारी दी कि ज्यादातर सदस्य दिल्ली से बाहर हैं इसलिए अब यह मीटिंग 29 सितंबर को होगी. मंत्रालय ने आगे की तारीख बताए बिना ही इस मीटिंग को भी कैंसिल कर दिया है.

यूपीए सरकार में बनी इस कमेटी ने पूरे देश के स्कूलों में मिड डे मील के लिए किचन के डिजाइन और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन जारी की थी. लेकिन अभी तक यह मीटिंग सिर्फ एक बार जनवरी में ही हुई है. देश के कई राज्यों में अभी भी कमेटी द्वारा दी गई डिजाइन वाले किचन नहीं हैं. न ही खाना बनाने वाले को अभी तक पूरी तरह प्रशिक्षित किया गया है. शिक्षा मंत्री के बार-बार मीटिंग को कैंसिल कर देने के रवैये से लगता है कि ईरानी भी पल्लम राजू के कदम पर ही चल रही हैं.

Advertisement
Advertisement