scorecardresearch
 

पहले भारतीय जिन्होंने इंग्लिश चैनल तैर कर पार किया...

मिहिर सेन भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया से ऐसे शख्स थे जिन्होंने 31 मील के इंग्लिश चैनल को सबसे पहले तैर कर पार करने का कारनामा किया था. वे साल 1930 में 16 नवंबर के रोज ही जन्मे थे.

Advertisement
X
Mihir Sen
Mihir Sen

Advertisement

मानव इतिहास में हम हमेशा से ही कुछ अलग और सबसे पहले तमगा हासिल करने वाली शख्सियतों को जानते है. इसी क्रम में एक भारतीय का भी नाम आता है. वे भारत के पहले ऐसे शख्स के रूप में जाने जाते हैं जिन्होंने तैर कर इंग्लिश चैनल पार किया. उनका नाम मिहिर सेन है और उन्होंने यह कारनामा 27 सितंबर, 1958 को किया था. वे 16 नवंबर, 1930 को जन्मे थे.

1. वे भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया से ऐसे पहले तैराक थे जिन्होंने इंग्लिश चैनल को तैर कर पार किया.

2. उन्होंने महज 14 घंटे और 45 मिनट में 31 मील की दूरी तय की. वह इंग्लिश चैनल पार करने वाले पहली अमेरिकन महिला तैराक फ्लोरेंस चैडविक से खासे प्रभावित थे.

3. इतना ही नहीं, साल 1966 में उनके खाते में अनोखी उपलब्धियां भी आईं. वे एक कैलेडर वर्ष में 5 महाद्वीप तैरने वाले पहले पुरुष तैराक भी थे.

Advertisement

4. उन्होंने पाक स्ट्रेट, जिब्रॉल्टर स्ट्रेट, डार्डनेल्स स्ट्रेट, बोस्पोरस और पनामा नहर को भी तैरकर नापा.

5. उनका नाम पद्म श्री, पद्म भूषण और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

 

Advertisement
Advertisement