scorecardresearch
 

एक बॉक्सर जिसने विपक्षी का कान काट लिया था...

माइक टायसन एक ऐसे मुक्केबाज का नाम है जो ऑन और ऑफ द फील्ड हमेशा चर्चा में रहा है. कभी अपनी जीत-हार की वजह से तो कभी किसी निंदनीय कृत्य की वजह से. माइक का जन्म साल 1966 में 30 जून को ही हुआ था.

Advertisement
X
Mike Tyson
Mike Tyson

वैसे तो मुक्केबाजों की लाइफ में काफी ट्विस्ट एंड टर्न होते हैं लेकिन माइक टायसन नाम का मुक्केबाज मशहूर और कुख्यात दोनों था. माइक का जन्म साल 1966 में 30 जून की तारीख में हुआ था.

1. वे साल 1990 में कमाई के मामले में माइकल जॉर्डन को भी पीछे छोड़ चुके थे. उस साल उनकी कमाई $2.86 करोड़ रही थी.

2. माइक ने WBC, WBA और IBF टाइटल जीतने वाले सबसे कम उम्र के बॉक्सर थे.

3. मिस ब्लैक अमेरिका की प्रतियोगी ने उन पर बलात्कार का आरोप लगाया. 6 साल की कैद हुई जिसे घटाकर 3 साल कर दिया गया.

4. साल 1997 में एक बॉक्सिंग मैच में उन्होंने इवांडर होलीफील्ड का कान काट लिया था.

5. उन्होंने तीन बंगाल टाइगर पाल रखे हैं.

उनकी मुक्केबाजी का रिकॉर्ड...
कुल मैच- 58
जीत- 50
नॉकआउट जीत- 44
हार- 6

Advertisement
Advertisement