परीक्षा में नकल करने के मामले से विवाद में आई छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री केदारनाथ
कश्यप की पत्नी शांति कश्यप की एमए (अंग्रेजी) फाइनल की परीक्षा में फेल हो
गई हैं.
मंत्री की पत्नी की मार्कशीट सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई. हालांकि, पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी ने ऐसी किसी मार्कशीट के जारी करने से इनकार किया और उनका तर्क है कि अनुचित साधनों के उपयोग करने की शिकायत पर उनका सिर्फ परिणाम रोका गया है.
यह मामला अब यूनिवर्सिटी की कमेटी को सौंपा जा रहा है. यूनिवर्सिटी ने शिक्षा मंत्री की पत्नी के परीक्षा परिणाम पर भले ही रोक लगा दी है, लेकिन जो मार्कशीट सामने आई है, उसमें वे फेल हो गई हैं.
जारी मार्कशीट के मुताबिक नकल करने वाले विषय इंग्लिश लैंग्वेज की प्रायोगिक परीक्षा में शांति कश्यप 30 में से 21 नंबर हासिल करने में सफल रही हैं, जबकि लिखित परीक्षा में कुल 70 नंबरों वाले पेपर के सामने अनुचित साधनों का प्रयोग करना लिखा गया है.