खबर है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) के नए डायरेक्टर जनरल के रूप में विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन (VIF) के सीनियर फेलो के जी सुरेश का नाम भेजा है.
हालांकि मंत्रालय ने इस बारे में कोई सूचना नहीं दी है. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय ने पिछले सप्ताह ही डिपार्टमेंट ऑफ पर्सोनल को यह सुझाव भेज दिया है. फिलहाल सुरेश दूरदर्शन न्यूज में सीनियर कंसल्टिंग एडिटर के रूप में कार्यरत हैं.
इससे पहले भी एनडीए सरकार ने विवेकानंद फाउंडेशन के डायरेक्टर अजीत डोभाल को नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर बनाया है. इसके अलावा यहीं के एग्जीक्यूटिव काउंसिल मेंबर नृपेंद्र मिश्रा को प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी का पद दिया गया है.
सुरेश का नाम डीजी सेलेक्शन के लिए बने पैनल की ओर से भेजा गया है. इस पैनल में स्वप्न दासगुप्ता और रजत शर्मा भी शामिल थे.