scorecardresearch
 

CBSE टॉपर रह चुकी हैं मानुषी, खिताब के खातिर देनी पड़ी ये कुर्बानी

मानुषी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्हें खाली वक्त में तैराकी, पेंटिंग और कविता लिखना पसंद है.

Advertisement
X
मिस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्लर
मिस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्लर

Advertisement

14 मई 1997 को हरियाणा के झज्जर में जन्मी मानुषी छिल्लर ने 17 साल बाद मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर दिखाया कि 'हरियाणा की छोरी किसी से कम नहीं है'. मानुषी ने दिखा दिया अगर मौका मिले जो छोटे से गांव की लड़कियां क्या कुछ नहीं कर सकती.

बता दें कि साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने इस खिताब पर अपना कब्जा किया था. 20 वर्षीय मानुषी ने 118 देशों की सुंदरियों को हराकर ये खिताब अपने नाम किया है. 17 साल बाद मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल करना इतना आसान नहीं था. इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया.

MBBS स्टूडेंट हैं मिस वर्ल्‍ड मानुषी, एक साल के ल‍िए छोड़ दी थी पढ़ाई

मानुषी की पढ़ाई दिल्ली और सोनीपत में हुई है.मानुषी मेडिकल स्‍टूडेंट हैं. उनके पिता DRDO में साइंटिस्‍ट हैं. उनकी मां नीलम भी बायोकेमिस्‍ट्री में एमडी हैं. वह सोनीपत के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमेन की छात्रा रह चुकी हैं. साथ ही उन्होंने दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल से पढ़ाई की है. मिस वर्ल्ड के खिताब को हासिल करने के लिए उन्हें अपनी पढ़ाई एक साल के ल‍िए ड्रॉप करनी पड़ी.

Advertisement

‘शक्ति परियोजना’ के नाम से प्रोजेक्ट

मानुषी का कहना है कि कि हरियाणा की आन-बान-शान तो एक औरत ही है. लेकिन औरतों को आगे आकर खुद को साबित करना होगा. वह ‘शक्ति परियोजना’नाम से एक प्रोजेक्ट चला रही हैं जो महिलाओं को पीरियड्स के दौरान स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का काम करता है.

मिस वर्ल्ड मानुषी को पसंद हैं ये खतरनाक खेल

मानुषी की रुचियां आम लड़कियों से अलग है. उन्हें आउटडोर गेम्स में बहुत दिलचस्पी है. मानुषी ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं. खाली वक्त में उन्हें पेंटिंग का बेहद शौक है. उनकी रुचि पैराग्लाइडिंग और बंगी जम्पिंग जैसे आउटडोर स्पोर्ट्स में है. खासकर स्कूबा डायविंग को लेकर वह काफी क्रेजी हैं. इन खेलों की गिनती खतरनाक गेम्स में की जाती है.

छोड़ना पड़ा मीठा

मानुषी को इस ताज के लिए अपने कई शौक कुर्बान करने पड़े. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें मीठा खाना बहुत पसंद था. लेकिन मिस इंडिया की तैयारी के लिए उन्हें इसे छोड़ना पड़ा. उन्हें इस तरह के अपने कई और निजी शौक छोड़ने पड़े. बता दें, मिस इंडिया बनने से पहले स्कूल और कॉलेज के लेवल पर कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत चुकी हैं.

इस सवाल का जवाब देकर जीता दिल

मानुषी से सवाल पूछा गया, दुनिया में किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों? मानुषी ने जवाब दिया- दुनिया में मां को सबसे ज्यादा इज्जत मिलनी चाहिए. जहां तक सैलरी की बात है इसका मतलब रुपयों से नहीं बल्कि प्यार और सम्मान से है. उन्होंने कहा- मेरे जीवन में मां सबसे बड़ी प्रेरणा हैं.

Advertisement

CBSE टॉपर हैं मानुषी

मानुषी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्हें खाली वक्त में तैराकी और पेंटिंग करना पसंद है. उनकी कविता में भी रुचि है. मानुषी इंग्लिश में दक्ष हैं. उन्होंने कक्षा 12 में अंग्रेजी की ऑल इंडिया सीबीएसई टॉपर हैं. मिस इंडिया के अलावा मानुषी ने मिस फोटोजेनिक का अवॉर्ड अपने नाम किया.

Advertisement
Advertisement