मिथुन दा को हमारा पूरा देश एक ऐसे कलाकार के तौर पर जानती है जिसने संघर्ष के बूते बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई. वे मूलत: बंगाल के रहने वाले हैं और अपने डायलॉग डिलिवरी की वजह से सभी हिंदीभाषियों के चहेते हैं. उनका असल नाम गौरांग चक्रवर्ती था और वे मिथुन चक्रवर्ती के नाम से मशहूर हैं. वे आज 66 बरस के हो गए. यहां पेश हैं उनके जन्मदिन के मौक पर उनके ही कुछ बेहद खास डायलॉग...
1. अपुन का नाम है हीरा, अपुन ने सबको चीरा.
2. दुश्मनों की लाशों पर भंगड़ा करने वाला कभी लंगड़ा नहीं होता.
3. भीगी हुई सिगरेट जल नहीं सकती, और यह तय है कि तेरी मौत टल नहीं सकती.
4. तुम सब मेरी डायरी में मर चुके हो.
5. दिखने में बेवड़ा, भागने में घोड़ा और मारने में हथौड़ा.
6. उनके सिग्नेचर डायलॉग में क्या बात, क्या बात, क्या बात और कोई शक जैसे डायलॉग्स को खास तौर पर याद किया जाता है.