एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली की अंडर ग्रेजुएट और ग्रेजुएट की मुख्य परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं. रुहेलखंड के सभी नौ जिलों में यूनिवर्सिटी ने 193 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इन पर लगभग 5.46 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे.
परीक्षा की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. इसके लिए सभी सेंटर रविवार को भी खोलने के आदेश हुए हैं. नकल रोकने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पांच सचल दस्तों का गठन किया है.
यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने दावा किया है कि वेबसाइट पर सभी परीक्षार्थियों के रोल नंबर अपलोड कर दिए गए हैं. यूनिवर्सिटी ने सारे परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र के साथ अपनी आईडी भी परीक्षा केंद्र पर ले जाने के निर्देश दिए हैं.
एग्जामिनेशन शेड्यूल जानने के लिए यहां क्लिक करें.