scorecardresearch
 

नकल रोकने के लिए RPSC की परीक्षा के दौरान केन्द्रों पर लगेंगे जैमर

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) अजमेर की आगामी परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाये जायेंगे.

Advertisement
X
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) अजमेर की आगामी परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाये जायेंगे. आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष ललित के पंवार ने यह जानकारी दी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान नकल के लिए इस्‍तेमाल किए जाने वाले इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाये जायेंगे.  उन्होंने कहा कि आयोग की गतिविधियों की जानकारी देने के लिए हर दूसरे महीने न्यूजलेटर निकाला जायेगा जिसकी शुरुआत आगामी दो अक्टूबर से की जायेगी.

केंद्र सरकार के पर्यटन विभाग के सचिव रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी पंवार ने कहा कि आयोग का एक कार्यालय जयपुर में शुरू होगा ताकि आयोग से जुड़े कामों का निपटारा जयपुर में ही किया जा सके.

उन्होंने कहा कि इससे राजस्थान से बाहर से आने वाले विषय विशेषज्ञों को अजमेर आने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा और अपना कार्य करने के बाद जयपुर भ्रमण भी कर सकेंगे.

इनपुट:  भाषा

Advertisement
Advertisement