राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) अजमेर की आगामी परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाये जायेंगे. आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष ललित के पंवार ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान नकल के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि आयोग की गतिविधियों की जानकारी देने के लिए हर दूसरे महीने न्यूजलेटर निकाला जायेगा जिसकी शुरुआत आगामी दो अक्टूबर से की जायेगी.
केंद्र सरकार के पर्यटन विभाग के सचिव रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी पंवार ने कहा कि आयोग का एक कार्यालय जयपुर में शुरू होगा ताकि आयोग से जुड़े कामों का निपटारा जयपुर में ही किया जा सके.
उन्होंने कहा कि इससे राजस्थान से बाहर से आने वाले विषय विशेषज्ञों को अजमेर आने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा और अपना कार्य करने के बाद जयपुर भ्रमण भी कर सकेंगे.
इनपुट: भाषा