scorecardresearch
 

विरासत को संभालकर बनाएं आर्ट रेस्‍टोरेशन में करियर

आर्ट रेस्टोरेशन , नाम सुनकर हो सकता है यह आपको थोड़ा नया लगे लेकिन क्‍या आपको हिट फिल्‍म 'लव आजकल' में दीपिका पादुकोण का किरदार याद है ? जिसमें दीपिका ने आर्ट रेस्‍टोरेटर मीरा पंडित की भूमिका निभाई है. इस यादगार किरदार के साथ ही ऑन डिमांड करियर बन गया है आर्ट रेस्‍टोरेशन.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

आर्ट रेस्टोरेशन , नाम सुनकर हो सकता है यह आपको थोड़ा नया लगे लेकिन क्‍या आपको हिट फिल्‍म 'लव आजकल' में दीपिका पादुकोण का किरदार याद है ? जिसमें दीपिका ने आर्ट रेस्‍टोरेटर मीरा पंडित की भूमिका निभाई है. इस यादगार किरदार के साथ ही ऑन डिमांड करियर बन गया है आर्ट रेस्‍टोरेशन.

Advertisement

यह करियर प्रोफेशनल पेंटिंग का ही एक अलग रूप है, जिसमें पुरानी हवेलियों या किलों की खराब हो चुकी आर्ट को फिर से नया बनाया जाता है. प्राचीन कलाकृतियां, मूर्तियां, पेंटिंग्स आदि किसी भी देश की अमूल्य धरोहर समझी जाती हैं. कलाकृतियों के संरक्षण व रख-रखाव का यह कार्य आर्ट-रेस्टोरर द्वारा किया जाता है.

योग्यता:
आर्ट- रेस्टोरर बनने के लिए फाइन आर्ट तथा रसायन विज्ञान में स्नातक होना अनिवार्य है. इस क्षेत्र में दो साल का मास्टर डिग्री कोर्स कराया जाता है. जिसके तहत आपको पेंटिंग रेस्टोरेशन, मेटल वर्क, टेक्सटाइल, पेपर वर्क और मैन्यूस्क्रिप्ट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है. योग्यता कंजर्वेशन में मास्टर डिग्री कोर्स करने के लिए आपके पास केमिस्ट्री, जियोलॉजी, फिजिक्स, बॉटनी, जूलोजी, कंप्यूटर साइंस, फाइन आर्ट्स, हिस्ट्री, हिस्ट्री ऑफ आर्ट, आर्किटेक्चर, आर्कियोलॉजी, म्यूजियोलॉजी में से किसी एक विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. इससे संबंधित कोर्स करने के लिए फीस भी बहुत ज्यादा नहीं है. कुछ संस्थानों में स्कॉलरशिप भी ऑफर की जाती है.

Advertisement

बनें पर्सनल स्टाइलिस्ट और बढ़ाए फैशन सेंस
दूसरों को फिट रखकर हिट बनाएं करियर
समंदर की लहरों के बीच राफ्टिंग में बनाएं करियर

संभानाएं:
ऐतिहासिक इमारतों को संजोकर रखने में पुरातत्व विभाग के रेस्टोरर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. रेस्टोरेशन का काम सिर्फ सरकारी विभागों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसने एक उद्योग का रूप ले लिया है. जॉब की संभावनाएं इस कोर्स को करने के बाद आपको आर्ट गैलरी, म्यूजियम सहित कई जगहों पर काम मिल जाता है. शुरू में आपको अनुभव हासिल करने के लिए किसी अच्छे आर्ट रेस्टोरर के साथ काम करना पड़ सकता है. कुछ साल का अनुभव होने के बाद आप अपना प्राइवेट वर्क भी शुरू कर सकते हैं. कॉलेज और यूनिवर्सिटीज की लाइब्रेरी में भी आपको मौका मिलता है. कोर्स को करने के बाद आपको सरकारी नौकरी भी मिलती है.

प्रमुख संस्थान:
नेशनल म्यूजियम इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
सिंहगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, पुणे
दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ हैरिटेज रिसर्च एंड मैनेजमेंट, दिल्ली
नेशनल रिसर्च लैबोरेटरी फॉर कंजरवेशन ऑफ कल्चरल प्रॉपर्टी, लखनऊ

Advertisement
Advertisement