scorecardresearch
 

बढ़ सकती है UPSC एग्जाम की फीस, पासपोर्ट-लाइसेंस बनवाना भी होगा महंगा

केंद्र सरकार जल्‍द ही कई क्षेत्रों में सब्सिडी समाप्‍त करने पर विचार कर रही है. इसके कारण UPSC एग्‍जाम देने, पासपोर्ट और लाइसेंस बनवाने के लिए आपको जेब ज्‍यादा ढीली करनी पड़ेगी.

Advertisement
X
UPSC
UPSC

Advertisement

UPSC की परीक्षाओं के लिए जल्‍द ही ज्‍यादा फीस चुकानी होगी. वित्‍त मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों और विभागों से कहा है कि वे प्रोजेक्‍ट्स पर जो खर्च कर रहे हैं उस राशि को रिकवार करने के लिए लोगों से अधिक फीस लें.

बता दें कि वित्‍त मंत्रालय ने अगले साल बजट की तैयारियां शुरू कर दी हैं. यह प्रयास उसी के मद्देनजर है.गौरतलब है कि UPSC जो परीक्षाएं लेता है उसके लिए वह 100 रुपए प्रति पेपर की दर से फीस वसूलता है जबकि इन परीक्षाओं को कराने की लागत काफी ज्‍यादा है. ऐसे में सरकार को यह घाटा वहन करना पड़ता है.

सिर्फ 26 साल तक UPSC परीक्षा दे सकेंगे सामान्य छात्र!

इसी तरह देश में कई सेक्‍टर हैं जिनमें सरकार सब्सिडी देती है. इनमें से एक रेलवे भी है. जहां सरकारी को भारी सब्सिडी देनी पड़ती है. एक सरकारी अधिकारी ने बताया, 'हम चाहते हैं कि सभी मंत्रालय और विभाग स्‍वयं का खर्च खुद वहन करें और इसीलिए आवश्‍यक कदम उठाए जा रहे हैं.'

Advertisement

हालांकि इससे पहले भी इस तरह के कदम उठाने को बात होती रही है लेकिन कहा जा रहा है कि इस बार केंद्र सरकार इस फैसले पर सख्‍त है और वह खुद इस विषय पर संबंधित मंत्रालयों से बात कर रही है.

विशेष्‍ाज्ञ कह रहे हैं कि इस फैसले के कारण पासपोर्ट, लाइसेंस, यूपीएससी परीक्षाओं आदि की फीस में इजाफा किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement