scorecardresearch
 

UP: मुरादाबाद में सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे, दूसरे नंबर पर बिजनौर, 15 नवंबर तक सौंपी जाएगी रिपोर्ट

UP में मदरसा सर्वे अपने अंतिम चरण में है. 20 अक्टूबर तक सर्वे पूरा कर लिया जाएगा. अभी 80 फीसदी सर्वे कर लिया गया है. मुरादाबाद में सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित मिले हैं. यहां ऐसे मदरसों की संख्या 585 है. सर्वे रिपोर्ट 15 नवंबर तक शासन के पास जमा करा दी जाएगी. जिस पर सरकार एक्शन लेगी.

Advertisement
X
यूपी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कार्य जारी
यूपी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कार्य जारी

यूपी में मदरसा सर्वे (Madarsa Survey Uttar Pradesh) को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी जारी है. विपक्ष सरकार पर सर्वे को लेकर हमलावर है. वहीं, सरकार का कहना है कि यह सर्वे मदरसों की शिक्षा व्यवस्था को अच्छा बनाने और यहां पढ़ने वाले बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए है. अब मदरसों का 80 फीसदी सर्वे पूरा किए जाने की बात कही जा रही है. बाकी का काम 20 अक्टूबर तक खत्म किए जाने का दावा किया जा रहा है. कुल 6502 मदरसे चिन्हित किए गए जो गैर मान्यता प्राप्त निकले.

Advertisement

यूपी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने बुधवार को कहा था कि मदरसों के सर्वे की रिपोर्ट 15 नवंबर तक सभी जिलों के डीएम को सरकार के पास भेजनी होगी. मंत्री ने समय पर रिपोर्ट दिए जाने के सख्त निर्देश दिए थे. वहीं, यूपी के डिप्टी सीएम ने भी कहा था कि जिन मदरसों में गलत गतिविधियां चलती पाई गई हैं. उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

5200 मदरसों का सर्वे पूरा

बताया गया है कि सर्वे में 6502 मदरसे चिन्हित किए गए हैं. इनमें से 5200 मदरसों का सर्वे पूरा किया जा चुका है. बचा हुआ सर्वे कार्य 20 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा.

गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में मुरादाबाद नंबर एक

- सर्वे टीम ने पाया है कि मुरादाबाद में सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हैं. यहां ऐसे मदरसों की संख्या 585 है. इसके कारण मुरादाबाद पहले स्थान पर है.

Advertisement

- दूसरे नंबर पर बिजनौर है. यहां पर गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 450 है.

- तीसरे नंबर पर बस्ती का नाम है. यहां  401 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं.

; इनके अलावा गोंडा में 281, देवरिया में 270, सहारनपुर में 258, शामली में 244, संत कबीर नगर में 240, मुजफ्फरनगर में 222 सिद्धार्थनगर में 185 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं.

10 सितंबर को शुरू हुआ था सर्वे

यूपी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कार्य 10 सितंबर को शुरू किया गया था. पहले 5 अक्टूबर को सर्वे रोक दिया था. फिर अंतिम तारीक बढ़ाकर 20 अक्टूबर कर दी गई. अब सर्वे टीम 20 अक्टूबर तक अपना काम खत्म करके 31 अक्टूबर तक जिलों के डीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद सभी डीएम यह रिपोर्ट 15 नवंबर तक शासन के पास जमा कराएंगे.

शासन को रिपोर्ट जो मिलेगी उसके बाद ही कुछ बताया जा सकेगा: अंसारी

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज मंत्रालय में राज्य मंत्री दानिश अंसारी ने मदरसा सर्वे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ''अभी सर्वे हो रहा है, रिपोर्ट आना बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ बताया जा सकेगा. लेकिन इतना जरूर है कि मदरसों के सर्वे किसी को परेशान करने के लिए नहीं, सिर्फ उनकी मूलभूत जानकारियां इकट्ठा करने के लिए हो रहा है. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वह मुसलमानों की तरक्की के विरोधी हैं. वह नहीं चाहते कि मुसलमान तरक्की करें, अच्छी शिक्षा प्राप्त कर जिंदगी को बेहतर बनाएं.''

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement