scorecardresearch
 

CBSE हेल्पलाइन पर लड़कों ने ज्यादा फोन किए, पूछे ऐसे सवाल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा संबंधी चिंताओं को लेकर छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन शुरू करता है. इस हेल्पलाइन पर परीक्षा के दौरान तनाव संबंधी सवालों को लेकर लड़कियों के मुकाबले लड़कों के अधिक फोन आए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा संबंधी चिंताओं को लेकर छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन शुरू करता है. इस हेल्पलाइन पर परीक्षा के दौरान तनाव संबंधी सवालों को लेकर लड़कियों के मुकाबले लड़कों के अधिक फोन आए. बता दें कि बोर्ड की ओर से हर साल यह सालाना कार्यक्रम फरवरी से शुरू होकर अप्रैल तक चलता है और इसमें छात्रों की परीक्षा संबंधी चिंताओं को दूर किया जाता है और उन्हें सलाह दी जाती है.

हालांकि छात्र परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद भी लगातार फोन करते रहते हैं और काउंसलिंग टीम उनके तनाव संबंधी सवालों का समाधान करने की कोशिश करती है. इन सवालों में दिल टूटने के मुद्दे, बच्चों- अभिभावकों के साथ हुए विवाद से लेकर कोई विषय याद करने में परेशानी और अन्य समस्याओं के चलते होने वाले तनाव शामिल हैं.

Advertisement

CBSE Result: गूगल पर सीधे देख सकेंगे रिजल्ट, ये है प्रोसेस

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, हेल्पलाइन पर एक फरवरी से मई 2016 के बीच लड़कियों की तुलना में लड़कों के तीन गुना अधिक फोन आए. बोर्ड इस साल अब तक 3467 कॉलर की काउंसलिंग कर चुका है, जिनमें 74 करियर से संबंधित फोन थे. हेल्पलाइन पर 373 अभिभावकों ने फोन किया, शेष 3094 फोन छात्रों ने किए. इनमें महज 962 फोन लड़कियों के थे, जबकि लड़कों के फोन की संख्या 2132 थी.

हेल्पलाइन नंबर पर दिव्यांग बच्चों ने 17 फोन किए और ऐसे बच्चों के अभिभावकों ने आठ फोन किए. छात्रों की ओर से आए फोन कॉल में 10वीं कक्षा के छात्रों के फोन की संख्या 1523 और 12 वीं कक्षा के छात्रों के फोन की संख्या 1431 रही. बोर्ड को 177 कॉल अन्य बोर्ड के छात्रों से भी मिलीं, जिनमें अधिकतर उत्तर प्रदेश से थे.

CBSE Result: गूगल पर सीधे देख सकेंगे रिजल्ट, ये है प्रोसेस

इस साल टोल फ्री नंबर 800118004 पर मिली फोन कॉल पर भारत और विदेशों में स्थित कुल 91 काउंसलरों ने छात्रों के सवालों का जवाब दिया. इस नंबर पर सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक देश के किसी भी हिस्से से फोन किए जा सकते हैं. इनमें से 71 काउंसलर भारत में, जबकि 20 नेपाल, सउदी अरब (अल - खोबर), ओमान, संयुक्त अरब अमीरात (दुबई, शारजाह, रास अल-खैमा), कुवैत, सिंगापुर, कतर और जापान में उपलब्ध रहे.

Advertisement

बता दें कि प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित काउंसलर, मनोवैज्ञानिक और विशेष शिक्षक काउंसलिंग टीम का हिस्सा होते हैं.

Advertisement
Advertisement